राष्ट्रीय लंबी दूरी
नई दूरसंचार नीति 99 में सेवा क्षेत्र के बाहर राष्ट्रीय लंबी दूरी सेवा प्राइवेट प्रचालकों के लिए खोले जाने की परिकल्पना की गई है। सरकार ने प्रचालकों की संख्या पर कोई रोक लगाए बिना राष्ट्रीय लंबी दूरी सेवा खोलने का निर्णय लिया है।
आवेदक कंपनी एक भारतीय कंपनी हो और कंपनी अधिनियम, 1956 के अधीन पंजीकृत हो। इसके पास 2.5 करोड़ रुपए की प्रदत्त पूंजी के साथ अपना निवल मूल्य होगा। निवल मूल्य का अभिप्राय भारतीय रुपए में पदत्त इक्विटी पूंजी और मुक्त आरक्षित पूंजी के समग्र योग से होगा। प्रवर्तकों के निवल मूल्य की गणना नहीं की जाएगी। लाइसेंस के प्रचलन अवधि के दौरान निवल मूल्य और प्रदत्त पूंजी को कायम रखना होगा।
विदेशी प्रत्यक्ष निवेश की अधिकतम सीमा 74 प्रतिशत है, लाइसेंसधारक कंपनी में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों पूंजी निवेश की गणना विदेशी प्रत्यक्ष निवेश की अधिकतम सीमा निर्धारण के प्रयोजनार्थ की जाएगी। विदेशी प्रत्यक्ष निवेश की सीमा 49 प्रतिशत तक आटोमेटिक रूट के आधार पर जारी रहेगी। लाइसेंसधारक कंपनीभारतीय प्रवर्तकोंपूंजी-निवेश कंपनियों, इनमें उनकी नियंत्रणाधीन कंपनियां भी शामिल हैं, में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश के लिए विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) का अनुमोदन लेना अपेक्षित होगा, यदि ये 74% की समग्र अधिकतम सीमा धारण करना चाहती हैं।
और अधिक पढ़ें ...
- राष्ट्रीय लंबी दूरी
- अंतरराष्ट्रीय लंबी दूरी
- पीएमआरटीएस - CMRTS
- वॉइस मेल / ऑडियोटेक्स / यूएमएस
- जीएमपीसीएस
- अंतर्राष्ट्रीय सिम कार्ड के ग्लोबल कॉलिंग कार्ड पुनर्विक्रय के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र
- अन्य सेवा प्रदाता (बीपीओ सहित)
- आईपीएलसी की पुनर्विक्रय
- अवसंरचना प्रदाता
- इनमारसैट उपग्रह फोन सेवा
- रेडियो पेजिंग