राष्ट्रीय दूरसंचार नीति (एनटीपी)-2012 में सार्थक रूप से डिज़ाइन की गति बढ़ाने तथा सेवाओं के रॉल-ऑउट में क्लाउड सेवाओं के महत्व को मान्यता प्रदान की गई है। क्लाउड कम्प्यूटिंग के संबंध में एनटीपी-2012 का संगत उद्धरण निम्नानुसार हैः
आईपीवी6 ईको-तंत्र
- यह मान्यता प्रदान करने के लिए कि क्लाउड कम्प्यूटिंग सार्थक रूप से डिज़ाइन की गति बढ़ाएगा तथा सेवाओं का रॉल-ऑउट करेगा, सामाजिक नेटवर्किंग तथा सहभागी शासन और ई-कॉमर्स को एक स्तर पर सक्षम बनाएगा जो कि पारंपरिक प्रौद्योगिकी समाधनों के साथ संभव नहीं था।
- सेवा प्रदायगी की लागत में कमी लाने के लिए उठाए जाने वाले विशेष कदमों के साथ क्लाउड उपभोक्ताओं तथा अन्य पणधारियों की चिन्ताओं का समाधान करके वैश्विक स्पर्धात्मक कीमतों पर नई सेवाओं तथा प्रौद्योगिकी के तीव्र विस्तार को सुनिश्चित करने लिए नई नीतिगत कदमों को उठाना।
- उन क्षेत्रों की पहचान करना जहां वर्तमान विनियम अनावश्यक बोझ डाल सकते हैं तथा उद्यमों, उपभोक्ताओं तथा केन्द्रीय और राज्य सरकारों को लाभ पहुंचाने के लिए क्लाउड सेवाओं के विकास तथा प्रावधान हेतु प्रेरित राष्ट्र को एक वैश्विक स्तर पर प्रमुख के रूप में उभरने के लिए अंतर्राष्ट्रीय उत्कृष्ट प्रथाओं के साथ आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाना।
तद्नुसार, देश में क्लाउड आधारित सेवाओं से संबंधित सिफारिशों के लिए ट्राई को एक संदर्भ भेजा गया है।