रेडियो पेजिंग सेवा के लिए 1992 में 27 शहरों में बोलियां आमंत्रित की गई थीं, 1994 में लाइसेसों पर हस्ताक्षर हुए तथा 1995 में सेवा शुरू हुई। पहले 3 वर्षों के लिए निश्चित लाइसेंस शुल्क का प्रावधान था और इसके पश्चात् लाइसेंस शुल्क पर पुनर्विलोकन होना था।
27 शहरों द्वारा सुविधायुक्त क्षेत्रों को छोड़कर 1994 में 19 दूरसंचार सकिर्लाें में 4 लाइसेंसों हेतु 10 वर्ष के लिए बोलियां आमंत्रित की गई थी, जिनमें प्रत्येक सकिर्ल के लिए पूर्ण अवधि हेतु निश्चित लाइसेंस शुल्क था। सकिर्लाें में पेजिंग सेवा 1996 में शुरू हुई थी।
ट्राई के साथ विचार-विमर्श कर चौथे और पांचवें वर्ष के लिए सिटी पेजिंग के लिए सकल राजस्व का 5% लाइसेंस शुल्क निश्चित किया गया था। रेडियो पेजिंग सेवा के संबंध में प्रति उपभोक्तावार्षिक 100 रु0 का डब्ल्यूपीसी शुल्क 1 अगस्त, 1999 से बंद कर दिया गया है। 1 सितंबर, 2000 से पेजर्स पर सीमा शुल्क घटाकर 5% कर दिया गया था। 95 लाइसेंस जारी और क्रियान्वित किए गए थे।