आर्थिक अनुसंधान इकाई (ईआरयू) का कार्य आवंटन:
1. दूरसंचार विभाग की वार्षिक रिपोर्ट तैयार करना।
2. दूरसंचार विभाग का वार्षिक सांख्यिकीय बुलेटिन तैयार करना।
3. अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू) जैसे अंतर्राष्ट्रीय संगठनों को दूरसंचार सांख्यिकी की आपूर्ति करना।
4. आईसीटी डेवलपमेंट इंडेक्स (आईडीआई) और नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स (एनआरआई) जैसे वैश्विक सूचकांकों की निगरानी करना।
5. आईडीआई पर आईटीयू के साथ बातचीत करना।
6. सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) से संबंधित कार्य करना।
7. लाइन मंत्रालय के रूप में अन्य वैश्विक सूचकांकों को संभालना।
8. बजट पूर्व आर्थिक सर्वेक्षण के लिए इनपुट तैयार करना।
9. मासिक आधार पर टेलीफोन सब्सक्राइबरों के डेटा का संग्रह करना और टेलीफोन सब्सक्राइबरों का डाटा, टेली-घनत्व, कनेक्शनों की कुल संख्या (ग्रामीण/शहरी) और लाइसेंस-वार प्रचालकों आदि पर विभिन्न रिपोर्ट तैयार करना।
10. सांख्यिकीय आंकड़ों का संकलन, सारणीकरण और विश्लेषण करना तथा मासिक और त्रैमासिक रिपोर्ट तैयार करना।
11. दूरसंचार मापदंडों पर डीसीसी मेमो तैयार करना।
12. डीसीसी के समक्ष दूरसंचार मानकों की प्रस्तुति देना।
13. दूरसंचार विभाग के डैशबोर्ड को अद्यतन करने के लिए सामग्री उपलब्ध कराना।
14. वित्त मंत्री के बजट भाषण के लिए सामग्री का संकलन करना।
15. सामाजिक आर्थिक अध्ययन करना।
16. वार्षिक आधार पर पत्र सूचना कार्यालय के लिए सामग्री तैयार करना और इसकी आपूर्ति करना।
17. आवश्यकता के अनुसार विभिन्न अन्य मंत्रालयों/विभागों के साथ-साथ दूरसंचार विभाग के विभिन्न विंगों को डेटा की आपूर्ति करना।