वित्त प्रभाग

  • वित्त प्रभाग का कार्य आवंटन:

    डीडीजी (वित्त) सदस्य (वित्त), डिजिटल संचार आयोग (डीसीसी) डीओटी के तहत मंत्रालय के आंतरिक वित्त प्रभाग (आईएफडी) का कार्य संभाल रहे हैं। डीडीजी (वित्त) अपर सचिव, दूरसंचार विभाग के वित्तीय सलाहकार के रूप में भी कार्य करते हैं।

    आईएफडी खरीद और अनुबंधों के निष्पादन के लिए निविदाओं से संबंधित प्रस्तावों पर वित्तीय सलाह प्रदान करता है। सचिव और माननीय मंत्री के अनुमोदन की अपेक्षा वाले सभी प्रस्तावों की सहमति के लिए आईएफडी द्वारा जांच की जाती है। इसके अलावा इसमें निम्नलिखित बातें भी शामिल हैं:

    1. मंत्रिमंडल नोट और डीसीसी नोट की जांच करना;

    2. ईई/आरपीई/ईएफसी मेमो की जांच करना;

    3. वित्तीय शक्तियों का प्रत्यायोजन करना;

    4. पदों का सृजन/समाप्ति करना;

    5. ट्राई, टीडीसैट और सी-डॉट से संबंधित मामले;

    6. निजी एयरलाइंस द्वारा यात्रा के लिए छूट देने के लिए नोडल विंग;

    7. दूरसंचार विभाग की सभी सेवाओं/संवर्गों की संवर्ग समीक्षा संबंधी प्रस्तावों की जांच करना;

    8. भारत और विदेश में प्रतिनियुक्ति करना/प्रतिनिधिमंडल भेजना/प्रशिक्षण देना;

    9. भारत और विदेश में संगोष्ठियों/सम्मेलनों आदि पर होने वाले व्यय का अनुमोदन करना;

    10. चिकित्सा परिचर्या नियमों की स्वीकार्यता से संबंधित मामले;

    11. कर्मचारियों को मानदेय और पुरस्कार आदि देना;

    12. दूरसंचार विभाग में जेम के लिए नोडल विंग।