इनमारसैट

इनमारसैट उपग्रह फोन सेवा

इनमारसैट क्या है?

इनमारसैट (अंतर्राष्ट्रीय सामुद्रिक उपग्रह संगठन) विश्वभर सभी टेलीफोन, फैक्स और डेटा संचार उपलब्ध कराने के लिए तैयार किए गए भू स्थिर उपग्रहों के समूह को प्रचालित करता है|

विदेश संचार निगम लिमिटेड (वीएसएनएल) को दूरसंचार विभाग द्वारा दिए गए अंतर्राष्ट्रीय लंबी दूरी के लाइसेंस के अंतर्गत भारत सभी इनमारसैट सेवाएं प्रचालित करने की अनुमति दी गई है. वीएसएनएल ने दिल्ली, पुणे सभी अपना नया भू पृथ्वी केंद्र (एलईएस) संस्थापित किया है और अब चौथी पीढी क़े इनमारसैट उपग्रह (आई -4) और इनमारसैट - बी, एम, मिनी एम और एम -4 के समनुरूप सेवाएं दूरसंचार विभाग द्वारा मामला - दर - मामला आधार पर अनापत्ति जारी प्रमापत्र करने के बाद इस नए एलईएस के जरिए उपलब्ध कराई जा रही हैं|

इनमारसैट सेवा के प्रयोग हेतु कौन आवेदन कर सकता है?

कोई भी व्यक्तिसार्वजनिकनिजी की क्षेत्र कंपनियाँस्वायत्त निकायसरकारी विभाग आदि इनमारसैट टर्मिनलों के प्रयोग हेतु अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी करने के लिए सीएस सेल, दूरसंचार विभाग, कमरा 1204 संख्या, संचार भवन, 20 अशोक रोड, नई -110001 दिल्ली को आवेदन कर सकते हैं|

अनापत्ति के प्रमाणपत्र लिए आवेदन कैसे करें?

अनापत्ति जारी प्रमाणपत्र करने के लिए आवेदन सादे कागज पर किया जाए और उसमें निम्नलिखित सूचनाएं दी जाएं: -

(क) आवेदक का नाम

(ख) आवेदक का पूरा पता

(ग) इनमारसैट टर्मिनलों के प्रयोग का स्थान

(घ) इनमारसैट टर्मिनलों के प्रयोग की अवधि

(ङ) इनमारसैट टर्मिनलों के प्रयोग का प्रयोजन

(च) टर्मिनल जिसके लिए अनापत्ति अपेक्षित प्रमाणपत्र है, की किस्म

(छ) टर्मिनलों की संख्या जिनके लिए अनापत्ति अपेक्षित प्रमाणपत्र है

इनमारसैट टर्मिनलों के प्रयोग के लिए अनापत्ति जारी प्रमाणपत्र करने संबंधी नीति

व्यक्तिसार्वजनिकनिजी की क्षेत्र कंपनियोंस्वायत्त निकायों आदि को इनमारसैट न्नन्नबी न्न न्नसी न्न और न्नएम न्न टर्मिनलों के अवस्थिति विशिष्ट प्रयोग के लिए अनापत्ति विशिष्ट प्रमाणपत्र शर्तों के अंतर्गत मामला - दर - मामला आधार पर जारी किया जाएगा|

देश के सभी क्षेत्रों के लिए केवल सरकारी विभागों को और प्रतिबंधित क्षेत्रों को छोउकर विशिष्ट क्षेत्रों के लिए सार्वजनिक के क्षेत्र उपक्रमों के लिए इनमारसैट, मिनि न्नएम न्न और एम -4 टर्मिनलों हेतु जानकारी अनापत्ति प्रमाणपत्र उप महानिदेशक (सीएस) के अनुमोदन से तथा प्रतिबंधित क्षेत्रों ( पंजाब, जम्मू एवं कश्मीर, पूर्वोत्तर राज्यों तथा गुजरात के तटीय क्षेत्रों, तमिलनाडु और राजस्थान के सीमावर्ती जिलों) के सार्वजनिक के क्षेत्र उपक्रमों के लिए इनमारसैट मिनि न्नएम न्न और एम -4 टर्मिनलों के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र होम पेज मंत्रालय से अनापत्ति प्राप्त करने के बाद मामला - दर - मामला आधार पर जारी किए जाएंगे. सार्वजनिक के क्षेत्र उपक्रमों के संबंध में आवेदन या तो स्वयं अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक द्वारा प्रस्तुत किए जाएं या उनके अनुमोदन की प्रति आवेदन के साथ संलग्न की जाए|

विदेशीप्रत्यायित मीडिया और समाचार एजेंसियों के लिए इनमारसैट मिनि न्नएम न्न और एम -4 टर्मिनलों हेतु जानकारी अनापत्ति होम पेज प्रमाणपत्र मंत्रालय से अनापत्ति प्राप्त करने के बाद मामला - दर - मामला आधार पर जारी किया जाएगा|

इनमारसैट टर्मिनलों के प्रयोग हेतु निबंधन एवं शर्तें

एतद्द्वारा जारी यह अनुमति भारतीय तार अधिनियम और उसके अंतर्गत निर्मित समय - समय पर यथा संशोधित नियमों के उपबंधों के अध्यधीन है|

  • उक्त उपकरण के संस्थापन और अनुरक्षण के लिए संबंधित पक्ष उत्तरदायी होगा.
  • अनुमति वीएसएनएल और डब्ल्यूपीसी द्वारा संगत निबंधन और शर्तों के अनुसार वसूले जाने योग्य लाइसेंस शुल्कों, रॉयल्टी शुल्कों और अन्य शुल्कों के भुगतान के अध्यधीन है|

दूरुपयोग रोकने के लिए पर्याप्त सुरक्षोपाय संबंधित पक्ष द्वारा सुनिश्चित किए जाएंगे|

  • संबंधित पक्ष द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए कि सुविधा केवल उनकी वास्तविक आवश्यकताओं के लिए ही प्रयोग में लाई जाती है. संबंधित पक्ष यह भी सुनिश्चित करे कि कोई उग्रवादी संगठन भयभीत करके या बल प्रयोग करके उसके उपग्रह फोनों का उपयोग न कर सके तथा इस संबंध में आवश्यक सुरक्षोपाय किए जाएं|
  • टर्मिनलों के उपयोग हेतु अनुमति डब्ल्यूपीसी विंग द्वारा लाइसेंस जारी करने की तारीख से तीन वर्षों के लिए प्रदान की जाती है|
  • इस अनुमति से प्रस्तावित टर्मिनलों को पब्लिक स्विच्ड नेटवर्क या संबंधित पक्ष अथवा किसी अन्य पक्ष के स्वामित्व वाले किसी अन्य नेटवर्क से सीधे संबंधित कर देने की अनुमति प्राप्त नहीं होती. ऐसा अंतर्संयोजन केवल वीएसएनएल के भू पृथ्वी के केंद्र जरिए ही प्रदान किया जाएगा|
  • वीएसएनएल इनमारसैट के साथ उपयुक्त तकनीकी व्यवस्था के जरिए यह सुनिश्चित करेगा कि संदर्भाधीन इनमारसैट टर्मिनलों से संचार किसी भी अन्य गेटवे से प्रसारित नहीं हो सकता. वीएसएनएल ठीक उसी प्रकार की मॉनीटरिंग व्यवस्था भी करेगा जैसीकि न्नइनमारसैट न्न के जरिए संचार संप्रेषण की स्थिति में होता है|
  • प्रयोग में लाए जाने वाले उपकरण मानक इनमारसैट विनिर्दिष्ट के अनुरूप हों. वीएसएनएल उनके नेटवर्क टर्मिनलों को चालू करने के लिए निर्धारित मानक इनमारसैट प्रक्रिया के अनुसार अनुपालन सुनिश्चित करेगा|
  • लाइसेंस की शर्तोंप्रचालन में क्षेत्र कोई भी परिवर्तन होने पर आवश्यक नहीं है कि दूरसंचार विभाग से नए सिरे से मंजूरी ले जी जाए. तथापि, दूरसंचार विभाग के पास ऐसे किसी भी परिवर्तन की अनुमति देने से इनकार करने का अधिकार सुरक्षित है|

इनमारसैट - बी

  • यह इनमारसैट - ए प्रणाली की अनुवर्ती प्रणाली है जो उसी प्रकार की सेवाएं प्रदान करती हैं किंतु इसे प्रयोग सभी लाना सस्ता है क्योंकि यह आधुनिक डिजीटल संचार प्रौद्योगिकी पर आधारित है और डिजीटल डिजाइन के कारण यह उपग्रह क्षमता और बैंडविड््थ का टिप्पणियां बेहतर रूप सभी इस्तेमाल कर सकता है|
  • इनमारसैट - बी भू करें मोबाइल टर्मिनलों का भार 15 लगभग किग्रा है और इसका ऐन्टेना आकार 1.2 लगभग x मीटर 1.2 मीटर होता है|
  • वीएसएनएल ने 1999 नवंबर, 30 से इनमारसैट बी सेवाएं शुरू की|

इनमारसैट - सी

  • इनमारसैट - सी करें मोबाइल भू केंद्र (एमईएस) सभी एक छोटा सर्वदि
  • शिक ऐन्टेना होता है जिसे किसी अन्य वाहन अथवा यान पर आसानी से लगाया जा सकता है|
  • इसकी डेटा 600 स्पीड बिट्स प्रति सेंकड होती है तथा टेलेक्स, फैक्स, X.25, X.400 और इंटरनेट के साथ स्थलीय इंटरफेस उपलब्ध कराता है
  • इसका भार लगभग 3 से 4 किग्रा तक होता है और इससे 25 लगभग सेमी ऊँचाई का एक सर्वदिशिक ऐन्टेना लगा होता है|
  • वीएसएनएल 12 ने नवंबर, 1993 से इनमारसैट - सी सेवाएँ शुरू की|

नमारसैट - एम

  • इनमारसैट - एम प्रणाली वॉयस (4.8 केबीपीएस), फैक्स (2.4 केबीपीएस) और डेटा (2.4 केबीपीएस) सेवाएं उपलब्ध कराती हैं|
  • इनमारसैट - एम टर्मिनल कम भार वाले और सुवाह्य होते है तथा सामुद्रिक, लैंड करें मोबाइल और सुवाह्य रूपों सभी उपलब्ध होते हैं|
  • इनमान सैट - ए उपग्रह फोनों से भिन्न इनमारसैट - एम एक डिजीटल प्रणाली है|
  • लैंड मोबाइल टर्मिनल का भार 10 लगभग किग्रा होता है और इसके ऐन्टेना का आकार 70 लगभग सेमी x 50 सेमी होता है|
  • वीएसएनएल 30 ने नवंबर को यह सेवा शुरू की|

इनमारसैट - मिनि एम

  • यह प्रणाली वॉयस (4.8 केबीपीएस), फैक्स (2.4 केबीपीएस) और डेटा (2.4 केबीपीएस) सेवाएं उपलब्ध कराती है|
  • इनमारसैट - मिनि एम टर्मिनल कम भार के, छोटे आकार के और ब्रीफकेस सभी रखे जाने वाले आकार सभी, माध्यम पर आरोपित रूप सभी और सामुद्रिक प्रयोग हेतु जानकारी उपलब्ध होते हैं|
  • टर्मिनल का भार लगभग 2.5 किग्रा 0 और इसका ऐन्टेना आकार लगभग 30 सेमी x 30 सेमी होता है|
  • वीएसएनएल ने 30 मई 1997 को यह सेवा शुरू की|

इनमारसैट - मल्टीमीडिया मिनि एम (4 एम)

  • इनमारसैट - मल्टीमीडिया मिनि एम (4 एम) इनमारसैट - बी और इनमारसैट - मिनि एम प्रणालियों की एक संकर प्रणाली है|
  • टर्मिनल का भार 4 लगभग किग्रा और इसका ऐन्टेना आकार लगभग 100 सेमी 70 x सेमी होता है|
  • इससे हाई स्पीड वॉयस, फैक्स और सकिर्ट स्विच्ड डेटा सेवाएं उपलब्ध होती हैं|
  • टर्मिनल कम लागत पर उपलब्ध, कम भार के होते हैं तथा 64 ये केबीपीएस डेटा सुविधा और संस्तरित संचार अनुप्रयोगों को उपलब्ध कराने सभी सक्षम होते हैं|