संयुक्त सचिव - ए

  • संयुक्त सचिव कार्यालय का अधिदेश ():

    1. सदस्यों की स्थापना के मामले (डिजिटल संचार आयोग)।
    2. भारतीय रेडियो विनियामक सेवा संवर्ग (आईआरआरएस) का संवर्ग नियंत्रण।
    3. सभी दूरसंचार विभाग सीपीएसई में बोर्ड स्तर की नियुक्तियां।
    4. बीएसएनएल, एमटीएनएल और बीबीएनएल से संबंधित सभी प्रशासनिक और संचालनात्मक मामले।
    5. समूह 'क' अधिकारियों बीएसएनएल और एमटीएनएल के अवशोषण से संबंधित सभी नीतिगत और अदालती मामले।
    6. भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम, 1885 का प्रशासन और नियम तथा उसके तहत संबंधित सभी मामले।
    7. ट्राई अधिनियम का प्रशासन और ट्राई तथा टीडीएसएटी से संबंधित अन्य प्रशासनिक मामले।
    1.