निचे लिखे हुये से संबंधित सूचना प्रदान करने कि कृपा करे।
1- कोविड-19 कोरोना किस वायरस से होता है।
2- कोविड-19 कोरोना का वायरस कैसे पैदा हुआ या होता है।
3- कोविड-19 कोरोना से भारत मे कितने लोग हर वर्ष मरते है, बिमार होते है, ठिक होते है। पिछले 5 वर्षो का रिकार्ड बताये।
4- कोविड-19 कोरोना के वायरस को किस प्रकार से मारा/रोका जा सकता है।
5- कोविड-19 कोरोना के वायरस कहाँ-कहाँ और कितने समय तक जिवित रह सकते है जैसे मिट्टी,पानी,आग,हवा,मानव,जानवर,पक्षी आदि।
6- सन 2019-2020-2021 में भारत मे आई महामारी का कारण क्या है (जिसके कारण लोकडाऊन लगता रहता है)।
7- कोविड-19 कोरोना के लिये जो वैकसिन इंजेक्शन (टिका) के रुप मे प्रयोग हो रहा है इससे कितने प्रतिशत मरीज ठिक हो रहे है, और इस टिके का साईड-इफेक्ट क्या-क्या हो सकता है।
8- कोविड-19 कोरोना से मरने वालो के शरीर से कौन-कौन सा अंग पुनः प्रयोग के लिये निकाला जा रहा है।
9- कोविड-19 कोरोना का वायरस को किस प्रकार के मास्क से और कितना प्रतिशत रोका जा सकता है।
10- कोविड-19 कोरोना का वायरस एक व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति मे कैसे-कैसे जा सकता है।
11- मोबाईल टावर नेटवर्क 4जी & 5जी से क्या क्या प्रभाव वातावरण पर पडता है और अभी उससे क्या क्या नुकसान हो रहा है इससे कितने पशुओ, पक्षीयो, व्यक्तियो कि मौत हो चुकी है या कितने पशु, पक्षी और व्यक्ति प्रभावित होते है और किस प्रकार का प्रभाव डालता है पिछ्ले 5 वर्ष का रिकार्ड उप्लब्ध कराये।
12- भारत मे 2010-2020-2021 में आई महामारी के लिये कोविड-19 कोरोना का वायरस और मोबाईल टावर नेटवर्क 4जी & 5जी कितने-कितने प्रतिशत जिम्मेदार है।
13- भारत मे 2010-2020-2021 में आई महामारी का कारण क्या-क्या है।
14- भारत मे 2010-2020-2021 में आई महामारी (कोविड-19 कोरोना) मे सेनिटाईजर का क्या रोल है और कितना प्रभावशाली है व किस प्रकार का सेनिटाईजर प्रभावशाली है फार्मुला सहीत बताये।
15- सेनिटाईजर और मास्क से कोरोना वायरस को रोकना या मारना सम्भव है या नही।
16- कोविड-19 कोरोना का वायरस कितने मिलिमाईक्रोन के होते है या जिस मानक मे लिखा जाता है उस मानक में बताये।
17- कोविड-19 कोरोना पाजिटिव व्यक्ति का पोस्ट्मार्डम होता है या नही अगर होता है तो कौन-कौन सा अंग निकाला जाता है और इसे कोविड-19 कोरोना से कैसे मुक्त किया जाता है।
18- कोविड-19 कोरोना वायरस से बचने के लिये किस प्रकार का मस्क प्रयोग करना चाहिये क्या गमछा का प्रयोग किया जा सकता है।
मैं पात्र गृहस्थी कार्डधारी हूं। इसलिए सभी देय शुल्कों से मुक्त हूं। मेरा पात्र गृहस्थी कार्ड नं 218941072969 है।
यदि मांगी गई सूचना आपके विभाग/कार्यालय से सम्बंधित नहीं हो तो सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 6 (3) का संज्ञान लेते हुए मेरा आवेदन सम्बंधित लोकसूचना अधिकारी को पांच दिनों के समयावधि के अन्तर्गत हस्तान्तरित करें। साथ ही अधिनियम के प्रावधानों के तहत सूचना उपलब्ध कराते समय प्रथम अपील अधिकारी का नाम व पता अवश्य बतायें।
भवदीय
नाम: धनन्जय राव
पता: बडहरा लक्ष्मीपुर, पोस्ट- पुरैनी
जिला:- कुशीनगर उ0प्र0 274306
फोन नं: 9919065588