http://www.dot.gov.in/contact-us

on 17.02.2017

मेरा नाम अनुराग शर्मा है और मैंने नरेंद्र मोदी जी जो कि हमारे प्रधानमंत्री हैं उनके स्टार्टअप प्रोग्राम के तहत और डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत मैंने एक नया बिजनेस शुरु करा है उसमें मुझे इंटरनेट की जरूरत पड़ रही है और उस जगह से 300 मीटर पहले सिंडिकेट बैंक में bsnl का इंटरनेट लगा हुआ है मैं जब अपने लिए इंटरनेट का कनेक्शन लेने गया तो bsnl के अधिकारी जो ऑफिस में थे bsnl के में उन्होंने यह कह कर मना कर दिया कि हमारे पास केबल नहीं है वहां तक डालने के लिए मैं क्या भारत सरकार से यह उम्मीद कर सकता हूं कि 300 मीटर की केवल एक आम नागरिक के लिए खत्म हो गई है जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की डिजिटल इंडिया इंटरनेट से ही शुरू होगी bsnl के पास मेरे को कनेक्शन देने के लिए केबल ही खत्म हो गई है?
मेरी शॉप का पता है
श्री कृष्णा टेलीकॉम शॉप नंबर वन रविंद्र शर्मा मार्केट हल्द्वानी मोड कुलेसरा ग्रेटर नोएडा up पिन नंबर है 201 306
और मेरा नाम है अनुराग शर्मा मेरा मोबाइल नंबर है 9873 41 25 41 कृपया करके मेरे शॉप में इंटरनेट bsnl का जल्द से जल्द लगाने की कृपा करें बहुत-बहुत धन्यवाद आपका