स्थापना प्रभाग

  • स्थापना प्रभाग का अधिदेश:

    • विभाग के तकनीकी दूरसंचार संवर्गों (आईटीएस, जीसीएस, टीईएस ग्रुप-बी और जेटीओ) के पदों के सृजन, प्रतिधारण और विचलन जैसे संवर्ग नियंत्रण और स्थापना मामले।
    1. विभाग के तकनीकी दूरसंचार संवर्गों (आईटीएस, जीसीएस, टीईएस ग्रुप-बी और जेटीओ) के पदों के सृजन, प्रतिधारण और विचलन जैसे संवर्ग नियंत्रण और स्थापना मामले।
    2. विभाग की सिविल, इलेक्ट्रिकल और आर्किटेक्चरल सेवाओं की पोस्टिंग और स्थानांतरण सहित संवर्ग नियंत्रण और सेवा मामले।
    3. दूरसंचार विभाग की क्षेत्रीय इकाइयों में आईटीएस, दूरसंचार संवर्ग पदों और अन्य पदों के भर्ती नियम।
    4. दूरसंचार विभाग की क्षेत्र इकाइयों से संबंधित स्थापना मामले।
    5. स्थापना मामलों पर बीएसएनएल/एमटीएनएल और दूरसंचार विभाग की क्षेत्रीय फील्ड इकाइयों के साथ समन्वय।
    6. वेतन और भत्ते, चिकित्सा सुविधाएं और प्रतिपूर्ति, सीजीईजीआईएस, सीजीएचएस, अग्रिम, एलटीसी, आयकर और बोनस आदि से जुड़े नीतिगत मामले।
    7.  वेतन आयोग की अधिसूचनाओं का कार्यान्वयन और इससे उत्पन्न होने वाली विसंगतियों का समाधान।
    8.  बीएसएनएल और एमटीएनएल में दूरसंचार विभाग के कर्मचारियों के आमेलन से उत्पन्न होने वाले मुद्दों सहित सेवानिवृत्ति लाभों से संबंधित नीतिगत मामले।
    9.  विभिन्न दूरसंचार विभाग की इकाइयों से पेंशन और संबद्ध मामलों के स्पष्टीकरण से संबंधित सभी मामले।
    10.  दूरसंचार विभाग में सभी संबंधितों के लिए डीओपी और पीडब्लू के आदेशों का परिचालन।
    11. दूरसंचार विभाग मुख्यालय से सेवानिवृत्त होने वाले सभी संवर्गों के कर्मचारियों, बीएसएनएल मुख्यालय से सीडीए सेवानिवृत्त और दूरसंचार विभाग की फील्ड यूनिटों/सीसीए कार्यालयों/बीएसएनएल सर्कल के प्रमुखों के पेंशन/पारिवारिक पेंशन, डीसीआरजी और पेंशन मामलों का निपटान और रूपांतरण करना।
    12.  पेंशनभोगी पहचान पत्र तैयार करना।
    13.  जीपीएफ अंतिम भुगतान सत्यापन।
    14.  सेवानिवृत्ति के बाद रियायती टेलीफोन सुविधा प्राप्त करने हेतु सेवा प्रमाण पत्र जारी करना।
    15.  पेंशन/पारिवारिक पेंशन पुनरीक्षण, पेंशन प्रकरणों की बहाली।
    16.  सेवा के सत्यापन एवं अर्हक सेवा प्रमाणपत्र जारी करने से संबंधित मामले।
    17.  डीसीआरजी के विलंबित भुगतान पर ब्याज से संबंधित मामले, आजीवन बकाया मामले, अनाहरित पारिवारिक पेंशन, अनुग्रह राशि आदि मामले।
    18.  बीएसएनएल के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन कटौती मामलों का अनुसमर्थन।
    19.  एकमुश्त विकल्प परिवर्तन पर निश्चित चिकित्सा भत्ता की स्वीकृति।
    20.  पिछली सेवा की गणना के लिए दूरसंचार विभाग के पेंशन संबंधी दायित्व के निर्वहन से संबंधित मामले।
    21.  पेंशन अदालत, स्कोवा बैठक आदि से संबंधित मामले।
    22.  संघ प्रतिवेदन और स्थापना विंग से संबंधित अदालती मामले।
    23.  स्थानान्तरण, पदस्थापन, डी.पी.सी., स्थायीकरण आदि से संबंधित विभिन्न समितियों के सदस्य।